क्रैक हुई रेल पटरी से धड़धड़ाते हुए गुजरती रहींं गाड़ियां

रेल पटरी क्रैक होने के बाद भी धड़ाधड़ ट्रेनें गुजरती रहीं। स्थानीय लोगों ने सूचना कीमैन को तो उसने अधिकारियों को जानकारी दी। हरकत में आए रेल प्रशासन ने कॉशन पर गाड़ियों को चलाने के साथ ही करीब डेढ़ की मशक्कत के बाद पटरी को बदला। 


सोमवार की सुबह नौ बजे बभनान पूर्वी समपार फाटक संख्या 222 ए के पास स्थानीय लोगों ने डाउन लाइन में एक बड़ा गैप देखा। जब तक सूचना कीमैन रविकांत को देते इस दरम्यान कुशीनगर एक्सप्रेस डाउन (11015), वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12554), गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12556), सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) क्रैक ट्रैक के जरिए धड़धड़ाते हुए गुजर गई।


 
उधर कीमैन रविकान्त ने सूचना स्टेशन मास्टर सहित पीडब्लूआई को दी। इसके बाद 9.05 पर स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया। अवध एक्सप्रेस, मनवर-संगम एक्सप्रेस सहित कई मालगाड़ी को कॉशन पर चलाया गया। आनन-फानन में टूटी हुई रेल को बदला गया। पीडब्लूआई बस्ती पीके सिंह ने बताया कि रेल ज्वांइट पर गैप हुआ था। दोपहर 1.10 से 90 मिनट का ब्लॉक लेकर पटरी बदल दी गई।